कोरोना संकट: लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ, 35 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में जमा की सहायता राशि
कोरोना वायरस महामारी का कोहराम थमा नहीं है. भारत में कोविड-19 से संक्रमित मामलो की बढ़ती संख्या से इतना तो तय है कि इस खतरनाक वायरस से जल्द निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है. कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है जो 3 मई तक जारी रहेगा। जिसके चलते आर्थिक मोर्चे पर भारत को काफी नुकसान हो रहा है. केंद्र सहित राज्य सरकारों की यही प्राथमिकता है कि गरीब,मजूदर से लेकर देश की आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत खाने-पीने को लेकर न हो.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी का कोहराम थमा नहीं है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामलो की बढ़ती संख्या से इतना तो तय है कि इस खतरनाक वायरस से जल्द निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है. कोरोना के मद्देनजर देश में लॉकडाउन (Lockdown 2.0) का दूसरा चरण चल रहा है जो 3 मई तक जारी रहेगा. जिसके चलते आर्थिक मोर्चे पर भारत को काफी नुकसान हो रहा है. केंद्र सहित राज्य सरकारों की यही प्राथमिकता है कि गरीब,मजूदर से लेकर देश की आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत खाने-पीने को लेकर न हो. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 15 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही 507 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.
इसी कड़ी में वित्त मंत्रालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान 16.01 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का उपयोग करके 36,659 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांसफर किया गया है. यह भी पढ़े-गृह मंत्रालय का आदेश- ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट नहीं
ANI का ट्वीट-
वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी भुगतान किया गया. महिला खाताधारकों के जन-धन खातों में 500 रुपये जमा किए गए. 13 अप्रैल 2020 तक 19.86 करोड़ महिला लाभार्थियों में 9,930 करोड़ रुपये का वितरण केंद्र की तरफ से हुआ है.