कोरोना संकट के बीच बढ़ सकता है लॉकडाउन, कई राज्यों के अनुरोध पर मोदी सरकार कर रही विचार: रिपोर्ट
कोरोना लॉकडाउन (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) ने भारत में कोहराम मचा रखा है. कोविड-19 से संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया था. ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खबर है कि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्र सरकार (Modi Govt) के सूत्रों से खबर मिल रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों ने मोदी सरकार से लॉकडाउन (Lockdown in India) को बढ़ाने का आग्रह किया है. ऐसी खबर है कि केंद्र सरकार लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है.

बता दें कि पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. देश की आम जनता के मन में सवाल है कि लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं. हालांकि पहले केंद्र सरकार ने साफ कर दिया था कि लॉकडाउन बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. मगर ताजा खबर सामने आने के बाद एक बार फिर यह संकेत मिल रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाएगी. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 354 नए मामले, देश में कुल संक्रमित मरीजों संख्या हुई 4421- अबतक 114 लोगों मौत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही 114 लोगों की मौत भी हुई है. देश में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 4,421 चली गई  है. जिनमें 3,981 सक्रिय मामलो का समावेश है और 325 ठीक या डिस्चार्ज हो गए हैं.

वही विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) की मानें तो पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 67,767 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 12 लाख 14 हजार 466 से अधिक लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. वर्ल्ड के कुल 211 देश इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं.