कोरोना लॉकडाउन: सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, मनरेगा मजदूरों को एडवांस में पैसे देने की अपील
सोनिया गांधी व पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus Outbreak) से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है. कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने-अपने हिसाब से मदद कर रही है. वही पिछले 12 घंटों में देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के 240 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या 1637 पहुंच गई है. जबकि 38 से अधिक लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से हुई है. इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक और पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार से मजदूरों को लेकर एक फैसला लेने की बात कही है.

उन्होंने अपने पत्र में मनरेगा (MGNREGA) मजदूरों को 21 दिनों के काम के पैसे एडवांस में देने की अपील की है. इससे पहले सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया था. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस: पीएम मोदी COVID-19 को लेकर कल सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सोनिया गांधी का पत्र-

गौरतलब है कि भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. पूरी दुनिया में 8 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में हैं और 42 हजार से ज्यादा की जान कोविड-19 से हुई है.

वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ऐलान किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज से जुड़े स्वास्थ्य सेवा कर्मी यदि अपनी जान गंवाते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रूपये की मदद दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली के सैनिकों के परिवारों को 1 करोड़ रूपये की सहायता देती है. इसके साथ ही आपका योगदान भी सैनिक से कम नहीं है.