नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने एक से लेकर आठ नवंबर तक 35 प्रेसवार्ताएं कर सरकार को घेरने की योजना बनाई है. प्रेसवार्ताएं प्रत्येक राज्य की राजधानी व बड़े शहरों में होंगी. पार्टी सूत्रों ने यहां मंगलवार को कहा कि प्रेसवार्ताओं में आर्थिक मंदी, किसानों के साथ वादाखिलाफी और युवाओं के मुद्दे उठाए जाएंगे.
आयोजन स्थलों की सूची में नागपुर (Nagpur) और इंदौर (Indore) का नाम भी शामिल है. कौन, कहां प्रेसवार्ता करेगा, इसका विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. पार्टी आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश और किसानों की समस्याओं को लेकर पांच से 15 नवंबर तक देशव्यापी प्रदर्शन भी आयोजित करेगी.
बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फिर हार का सामना करना पड़ा, जबकि हरयाणा भी बीजेपी ने जेजेपी संग गठबंधन कर अपनी हुकूमत को कायम रखा हैं. वहीँ महाराष्ट्र में अभी भी कुर्सी को लेकर शिव-सेना और बीजेपी में गरमा-गर्मी बनी हुई है.