कांग्रेस प्रवक्‍ता भर्ती परीक्षा: पेपर देने नहीं आए 82% कैंडिडेट, 75% लोग फेल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter@INCCongress)

नई दिल्ली: आगामी 2019 के चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी की काबिल प्रवक्ताओं की खोज आखिरकार पूरी होती दिख रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता के लिए 20 और 28 जून को हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इस परीक्षा में करीब 75 फीसदी कैंडिडेट फेल हो गए हैं. सिर्फ 22 लोग ही कांग्रेस की मीडिया कमेटी में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं.

इससे पहले खबर आ रही थी कि प्रवक्ता के लिए होने वाला पेपर लीक हो गया है इसलिए कांग्रेस फिर से लिखित परीक्षा लेगी. दरअसल कांग्रेस ने राज्य में नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए लखनऊ में एक टेस्ट आयोजित किया था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया.

कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए कुल 91 लोगों ने परीक्षा दी थी. इनमें से केवल 22 पास हो पाए. प्रदेश कांग्रेस की पुरानी मीडिया और पैनलिस्ट की टीम में 27 लोगों ने यह परीक्षा दी थी. इनमें से 18 फेल हो गए. कांग्रेस ने दो चरणों में परीक्षा आयोजित की थी. पहले चरण में 70 लोगों ने परीक्षा दी जबकि दूसरे चरण में 21 लोग परीक्षा में बैठे. दोनों परीक्षाओं में कुल 22 लोग ही प्रदेश कांग्रेस की मीडिया कमिटी में जगह बना पाए.

बता दें कि कुल 491 लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता बनने के लिए आवेदन किया था लेकिन परीक्षा 91 लोगों ने दी. बताया जाता है प्रश्न पत्र देखकर कई नेताओं के पसीने छूट गए थे. इस परीक्षा में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े सवाल पूछे गए थे.

पार्टी के मुखिया राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जोश से जुटी कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने को लेकर गंभीर हो गई है. पार्टी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने 20 जून को मीडिया विभाग समेत संगठन की चार इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया था.