लोकसभा चुनाव 2019: इमरान के बयान पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- बीजेपी को वोट मतलब पाकिस्तान को वोट

कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के एक बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला और आरोप लगाया कि पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है

राहुल गांधी व पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  कांग्रेस ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के एक बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला और आरोप लगाया कि पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है इसलिए इस चुनाव में मोदी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को वोट देना होगा.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है. मोदी को वोट का मतलब पाकिस्तान के लिए वोट.'' उन्होंने दावा किया, ''मोदी जी, पहले नवाज़ शरीफ़ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार! ढोल की पोल खुल गयी है.''

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: 28 महीने बाद एक मंच पर साथ दिखे पीएम नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे

बता दें कि लोकसभा चुनाव से महज एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान दिया है. इमरान ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआम चुनाव फिर से जीतते हैं तो भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार की संभावना ज्यादा होगी.

Share Now

\