कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमल नाथ ने कहा-राहुल गांधी के भोलेपन से जनता प्रभावित होगी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमल नाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भविष्य का नेता मानते हुए कहते कि राहुल गांधी के उनके भोलेपन को जनता प्रभावित होगी.
भोपाल, 2 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमल नाथ (Kamal Nath) पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भविष्य का नेता मानते हुए कहते कि राहुल गांधी के उनके भोलेपन से जनता प्रभावित होगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आईएएनएस से खास मुलाकात में कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर चल रही चर्चाओ के बीच कहा, "राहुल गांधी अब कांग्रेस केा दिशा दे रहे है, कोई उनके बारे में कुछ भी कहे, मगर कोई नहीं कहता कि वे शैतान है, कोई नहीं कहता कि वे भ्रष्ट है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: लखनऊ में पदयात्रा पर निकलेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
उनके भोलेपन से जनता प्रभावित होगी. शैतान से जनता प्रभावित नहीं होती."पिछले दिनों चुनाव के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि कांग्रेस आने वाले समय में भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती. इस सवाल पर कमल नाथ का कहना है कि, यह प्रशांत किशोर के विचार हैं, उनसे मै सहमत नहीं हूँ.कांग्रेस की राजनीति में कमल नाथ को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा माना जाता रहा है.
इंदिरा गांधी के दौर की कांग्रेस और वर्तमान कांग्रेस केा लेकर पूछे गए सवाल पर कमल नाथ का कहना है कि , "उस समय और आज की कांग्रेस में अंतर है क्योंकि उस समय का देष कुछ और था, उस समय की चुनौतियां कुछ और थी. आज दूसरा समय है और चुनौतियां कुछ और है. इंदिरा जी ने जब कांग्रेस संभाली थी उस समय उन्होंने नारा दिया था गरीबी हटाओ और उस दिषा में हम चल रहे थे. गरीबी हटाओ आज भी सामायिक है."
भाजपा हमेशा कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रहती है. परिवारवाद को लेकर कमल नाथ का कहना है कि, "यह बात सही है कि राजनीति में पीढी का हस्तांतरण होना चाहिए, मगर यह भी सही है कि यह धक्का देकर से नहीं होता, यह प्राकृतिक होता है. अब कोई कहे परिवारवाद. अमेरिका के राष्टपति जार्ज बुश थे, उनका बेटा बना राष्टपति। ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं. यह नहीं है कि केवल आने परिवार के कारण बना."