Congress spokesperson Rajiv Tyagi Passes Away: कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन

कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. राजीव त्यागी की तबियत अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है. राजीव त्यागी हमेशा से कांग्रेस का पक्ष लेकर टीवी डिबेट पर प्रतिद्वंद्वीयों से डिबेट में दो दो हाथ किया करते थे. राजीव त्यागी अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने ट्वीट्स के लिए छाए रहते थे. वहीं राजीव त्यागी के अचानक निधन से पूरे कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन ( फोटो क्रेडिट- फेसबुक )

कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. राजीव त्यागी की तबियत अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है. राजीव त्यागी हमेशा से कांग्रेस का पक्ष लेकर टीवी डिबेट पर प्रतिद्वंद्वीयों से डिबेट में दो दो हाथ किया करते थे. राजीव त्यागी अक्सर सोशल मीडिया पर वह अपने ट्वीट्स के लिए छाए रहते थे. वहीं राजीव त्यागी के अचानक निधन से पूरे कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

वहीं राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से शोक व्यक्त किया है. जबकि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में आज तक न्यूज़ चैनल डिबेट किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है..अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्वीट:- 

डॉ विनीत पूनिया का  ट्वीट:-

कांग्रेस के सचिव (संचार) डॉ विनीत पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि बेहद दुखद - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री राजीव त्यागी जी नहीं रहे. उनके परिवारजनों और प्रशंसकों को मेरी हार्दिक संवेदना. बता दें कि राजीव त्यागी का जन्म 20 जून 1970 को हुआ था.

Share Now

\