कांग्रेस ने फिर की मोदी सरकार की फजीहत, कहा- टैक्स के बोझ से तोड़ डाली आम आदमी की कमर
कांग्रेस ने एक बार फिर मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. इसके लिए कांग्रेस ने यूपीए और एनडीए के दौरान के राजस्व के आकड़ों की तुलना करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष बोला है. कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने एक बार फिर मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है. इसके लिए कांग्रेस ने यूपीए और एनडीए के दौरान के राजस्व के आकड़ों की तुलना करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष बोला है. कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है.
कांग्रेस ने ट्विट कर लिखा है, “आँकड़े गवाह है कि मोदी सरकार ने अमीर घरानों के 'आर्थिक गड्ढों' को भरने के लिए आम जनता पर 'कर' का बोझ लादकर उनकी 'कमर तोड़ने' का कार्य किया है.” इसमें अमीर घरानों को रियायत दर पर कर देने का आरोप भी लगाया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि यह समझ से परे है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), जो कि प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है, ने भगोड़ा शराब व्यापारी विजय माल्या के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को प्रधानमंत्री की अनुमति के बगैर कमजोर किया होगा.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "माल्या के भागने के लिए सीबीआई ने 'हिरासत' के नोटिस को 'सूचित किए जाने' में बदलकर उसकी मदद की थी. सीबीआई सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है. यह अकल्पनीय है कि सीबीआई इस तरह के किसी हाई प्रोफाइल व विवादास्पद मामले में प्रधानमंत्री की मंजूरी के बगैर लुकआउट नोटिस को बदल दे."
राहुल ने एक दिन पहले भी माल्य को देश से भगाने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया था और उनसे इस्तीफे की मांग की थी.