भारत बंद: राहुल गांधी ने 24 घंटे में विपक्ष को साथ लेकर मोदी-शाह को दिया करारा जवाब

ज्ञात हो कि कांग्रेस और वामपंथी दलों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है जो रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुके हैं. इस प्रदर्शन में पार्टी को सपा, जेडीएस, बसपा, टीएमसी, आरजेडी समेत 21 दलों का समर्थन हासिल हुआ.

नई दिल्ली: रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला था. कांग्रेस ने 24 घंटे के भीतर ही बीजेपी पर पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के जरिए पलटवार किया. कांग्रेस को इसमें विपक्ष के 21 दलों का साथ भी मिला. जो विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस से अलग नजर आ रहे थे वो बंद के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सड़क पर उतरे हैं. हालांकि बीजू जनता दल, टीआरएस और एआईएडीएमके इस बंद से दूर ही हैं.

बता दें कि रविवार को राहुल गांधी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें कोई नेता मनने को तैयार नहीं हैं ऐसे में विपक्ष का एकजुट होना असंभव हैं. मगर मोदी के इस बयान को गलत साबित करते हुए 21 विपक्षी दल आज सड़कों पर उतारे. मुंबई, पटना, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बंद का असर देखने को मिला. पीएम और अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में भी लोग सरकार के विरोध में नजर आयें.

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने कैलाश मानसरोवर झील का पानी बापू की समाधि पर अर्पित किया

ज्ञात हो कि कांग्रेस और वामपंथी दलों ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है जो रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुके हैं. इस प्रदर्शन में पार्टी को सपा, जेडीएस, बसपा, टीएमसी, आरजेडी समेत 21 दलों का समर्थन हासिल हुआ.

Share Now

\