Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और उम्मीदवारों की सूची, मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को उतारा
(Photo Credits Facebook)

Congress Candidates List: कांग्रेस ने दिल्ली के अपने लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  कांग्रेस ने इस बार जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को दिल्ली से मैदान में उतारा है. कन्हैया उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से जयप्रकाश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। उदित राज को उत्तर-पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस का टिकट दिया गया है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का समझौता है. यहां कुल सात लोकसभा सीटें हैं। इनमें से चार पर आम आदमी पार्टी और तीन पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस के हिस्से में चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र की सीटें आई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाए गए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर जेएनयू की एक छात्र रैली में राष्‍ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. उन्‍हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। हालांकि राष्ट्र-विरोधी नारों के मामले में पुलिस कुमार के खिलाफ कोई सबूत प्रस्तुत नहीं कर सकी, जिसके चलते उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. यह भी पढ़े: Congress Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 6 उम्मीदवारों का नाम, इस बड़े सांसद की हुई छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अपने हिस्से की चार सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। वहीं भाजपा ने सभी सातों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी से होगा। मनोज तिवारी पिछले दो बार से यहां सांसद. वहीं जयप्रकाश अग्रवाल का मुकाबला चांदनी चौक में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल से होगा. यह सीट भी पिछले दो चुनाव से भाजपा लगातार जीती आ रही है.

हालांकि चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से जयप्रकाश अग्रवाल कई बार सांसद रह चुके हैं। उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उदित राज की टक्कर भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया से हैं। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में चुनाव होने हैं। छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा। दिल्ली में चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली,उत्तर पश्चिमी दिल्ली दक्षिणी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीटें हैं.