Assembly Election 2023: कांग्रेस ने MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों पहली सूची, CM बघेल पाटन से तो पूर्व सीएम कमल नाथ छिंदवाड़ा से ठोकेंगे ताल
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दी है. इन प्रमुख राज्यों में चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दी है. इन प्रमुख राज्यों में चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. हालांकि बीजेपी ने चुनाव की तरीखों के ऐलान से पहले ही कुछ राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.
तीनों राज्यों में कांग्रेस की तरफ से जारी सूची में मध्य प्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. वहीं छत्तीसगढ़ के लिए 30 तो तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. कांग्रेस ने जहां पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाडा से टिकट दिया है तो सीएम भूपेश बघेल को छतीसगढ़ के पाटन से टिकट देकर मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: Assembly Election 2023: समाजवादी पार्टी का ऐलान, BJP के खिलाफ एमपी-राजस्थान समेत सभी 5 राज्यों में INDIA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी- VIDEO
मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की सूची:
छत्तीसगढ़ के लिए सूची:
तेलंगाना के लिए सूची:
जानें कब डालें जाएंगे वोट:
चुनाव की तारीखों के ऐलान के अनुसार 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी तो तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं दो अन्य राज्य राजस्थान में 25 नवंबर तो मोजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतदान होगा. सभी राज्यों में चुनाव के बाद एक साथ तीन दिसम्बर परिणाम जारी होंगे.
पांचों चुनावी राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं. 60 लाख से ज्यादा वोटर इस चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. चुनावी राज्यों में 8 करोड़ 2 लाख पुरुष और 7 करोड़ 8 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या हैं.