नई दिल्ली: आगामी 2019 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने 13 जून को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है. इसमें सभी विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को निमंत्रण देने का प्रोग्राम है.
जानकारी के मुताबिक इस पार्टी के मुख्य अतिथि कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी हो सकते है. इसके अलावा तमाम गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को बुलाने की योजना है. रोज़ा इफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमों मायावती को भी न्योता भेजा जायेगा. वहीं राष्ट्रवादी काँग्रेस (एनसीपी) नेता शरद पवार भी इस दावत में शामिल हो सकते है.
Congress to organise an 'Iftar' party on June 13 at #Delhi's Taj Palace Hotel
— ANI (@ANI) June 9, 2018
इस पूरे प्रोग्राम के आयोजन में अशोक गहलोत की भूमिका सबसे अहम है. अशोक गहलोत के निर्देश पर पार्टी के कई नेता जगह देखने गए हैं. मिडिया में फैली खबरों के मुताबिक दिल्ली के सरदार पटेल मार्ग पर स्थित ताज पैलेस फाइव स्टार होटल में यह वीआईपी प्रोग्राम होगा. इसके लिए पूरा दरबार हॉल बुक किया गया है.
रमजान के पाक महीने के अंत के रोजो में इफ्तार पार्टी हमेशा नेताओं के लिए राजनीतिक जमीन बनाने का जरिया रहा है. सोनिया गांधी ने भी 2016 में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. तो इस वर्ष मुबंई बीजेपी की तरफ से इफ्तार का आयोजन होने वाला है. जिसके मुख्य अतिथि खुद राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस होंगे.