राहुल गांधी ने कृषि कानून को लेकर केंद्र पर बोला हमला, कहा- कानून के लागू होते ही 40% लोगों का धंधा 2 लोगों के हाथों में चला जाएगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार यानि आज राजस्थान के श्रीगंगानगर में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों नए कृषि कानूनों पर बात करते ही कहा कि, 'पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक को खत्म करने का है.
जयपुर, 12 फरवरी: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार यानि आज राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों नए कृषि कानूनों पर बात करते ही कहा कि, 'पहला कृषि कानून मंडी को मारने का, दूसरा कानून जमाखोरी शुरू करने का और तीसरा कानून किसान के अदालत में जाने के हक को खत्म करने का है. जिस दिन ये कानून लागू हो गए ये जो धंधा 40% लोगों का है ये पूरा धंधा 2 लोगों के हाथ में चला जाएगा.'
इसके अलावा उन्होंने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों को धमकाने, मारने पीटने वाली सरकार उस चीन के सामने खड़ी तक नहीं हो पा रही जिसने हमारी हजारों किलोमीटर जमीन हड़प ली है. गांधी ने सवाल किया प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि उन्होंने ये कानून किसानों के हित में बनाए हैं, ऐसे में सवाल यह है कि पूरे देश में किसान दुखी क्यों हैं? दिल्ली की सीमाओं पर महीनों से लाखों किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- LAC: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को घेरा, कहा- भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दिया
कांग्रेस नेता ने कहा, 'ये कानून किसानों पर आक्रमण नहीं यह हिंदुस्तान की 40 प्रतिशत जनता पर आक्रमण है और अगर ये लागू हो गए तो कृषि कार्य से जुड़े देश की सब लोग बेरोजगार हो जाएंगे.' उन्होंने कहा कि किसान सबसे जागरुक है और उसे सबसे पहले बात समझ आ गयी है.
उन्होंने कहा, 'ये तीनों कानून लागू हो गए तो किसान तो गया, उसकी जमीन गई. मगर छोटा दुकानदार भी गया, व्यापारी भी गया, मजदूर गया. हिंदुस्तान के 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जाएंगे.' गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्होंने किसानों के लिए यह किया तो पूरे देश में किसान दुखी क्यों हैं. क्यों लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर खड़े हैं? 200 किसान शहीद क्यों हो गए?
यह भी पढ़ें- ताजा खबरें | ‘हम दो, हमारे दो’ से राहुल गांधी का आशय ‘दीदी, जीजाजी और परिवार से’ : अनुराग ठाकुर
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको यहां आश्वासन देने आया हूं कि कांग्रेस पार्टी किसानों, मजदूरो, गरीबों के साथ खड़ी है. इन कानून को हम आगे बढ़ने नहीं देंगे ... इन कानून को हम रद्द करके ही दिखायेंगे.'