पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को AIIMS में देखने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर एम्स की तरफ से हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व पीएम की स्वास्थ्य सामान्य है और उनकी छुट्टी को लेकर अस्पताल फैसला करेगा

राहुल गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. BJP की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व पीएम को सिर्फ रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है. इसी कड़ी में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अस्पताल पहुंचे। बताना चाहते है कि वाजपेयी को सोमवार दोपहर को एम्स लाया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष शाम करीब छह बजे को उनसे मिलने पहुंचे। कुछ देर अस्पताल में गुजारने के बाद राहुल लौट गए. डॉक्टरों ने बताया है कि रुटीन चेकअप के लिए सोमवार दोपहर वाजपेयी को एम्स लाया गया है. एम्स के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत अभी स्थिर है, लगातार उनके टेस्ट किए जा रहे हैं. एम्स ने इस बारे में बयान जारी कर कहा कि उनका हालत स्थिर है.

अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर एम्स की तरफ से हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व पीएम की स्वास्थ्य सामान्य है और उनकी छुट्टी को लेकर अस्पताल फैसला करेगा.  वाजपेयी का चेकअप एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलरिया की देखरेख में हो रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले डॉक्टर रूटीन चेकअप घर पर ही होता था, लेकिन इस बार उन्हें अस्पताल ही ले जाया गया है.

वही एम्स की ओर से बताया गया है कि पूर्व PM वाजपेयी इस समय कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में हैं. माना जा रहा है कि सोमवार रात तक की उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Share Now

\