लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी को दी बहस की चुनौती, कहा-सत्य शक्तिशाली होता है
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बहस को लेकर चुनौती दी है.
नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बहस को लेकर चुनौती दी है. राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि , "श्रीमान मोदी, आप भाग सकते हैं लेकिन छिप नहीं सकते. आपके कर्म आपके पीछे-पीछे हैं. देश आपकी आवाज में ये पहचान सकता है. सत्य बहुत शक्तिशाली होता है. मैं आपको भ्रष्टाचार (Corruption) पर बहस की चुनौती देता हूं."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने ट्वीट के साथ हाल ही में पीएम मोदी द्वारा एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू की क्लिप भी जोड़ी है जिसमें राफेल मामले को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया गया है. यह भी पढ़े: राफेल विवाद पर राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज, कहा- मुझसे 15 मिनट डील पर बहस कर लें
बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राहुल गांधी पीएम मोदी को चुनौती दिया हो. इसके पहले भी कई बार राहुल गांधी पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा चुके है कि प्रधानमंत्री उनसे आंख मिलाकर 15 मिनट बात नहीं कर सकतें है. क्योंकि राफेल डील में घोटाला हुआ है. इसलिए वे इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं.