लोकसभा चुनाव 2019: वोट के लिए बिन बुलाए शादी में पहुंचे शशि थरूर, सड़क के किनारे चाय की चुस्की लगाते भी दिखे

कांग्रेस पार्टी से तिरुवनंतपुरम सीट (Trivandrum Seat) से चुनाव लड़ रहे सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को देखा गया कि वे जनता से जुड़ने के लिए शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. जबकि इस शादी में शामिल होने को लेकर उन्हने आमन्त्रण भी नहीं दिया गया था.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Photo Credits Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी जीत को लेकर हर हथकंडा अपनाना शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी से तिरुवनंतपुरम सीट (Trivandrum Seat) से चुनाव लड़ रहे सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को देखा गया कि वे जनता से जुड़ने के लिए शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे. जबकि इस शादी में शामिल होने को लेकर उन्हने आमन्त्रण भी नहीं दिया गया था.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर सोमवार को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में अपनी जीत को लेकर लोगों से मुलाकत किया. इसके बाद उस क्षेत्र के एक शादी में शामिल होने पहुंचे. शादी में अचानक से पहुंचने पर दूल्हा और दुल्हन के परिवार भी शशि थरूर को देखकर भौंचक रह गए. शशि थरूर ने शादी में शामिल होने को लेकर उन्होंने ट्विटर पर इसकी एक तस्वीर भी शेयर की, थरूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि, 'चुनावी मौसम में कोई भी बचा नहीं... शांति से खाना खाने की उम्मीद लगाए बैठे दूल्हा-दूल्हन भी नहीं बचे, जब उनका सांसद वोटर्स को साधने के लिए निकला. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 27 उम्‍मीदवारों की चौथी लिस्ट, शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से लड़ेंगे चुनाव

चाय की दूकान पर चाय भी पी

शशि थरूर शादी में शामिल होने से पहले चाय की टपरी पर अचानक से चाय पीने के लिए भी पहुंचे. चाय की दुकान पर भी मौजूद लोगों ने अचानक से उन्हें दुकान पर चाय पीते देख वहां भी लोग कुछ समय के लिए चौंक गए.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कांग्रेस के तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते है. अपने विवादित बयानों और अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर के मौत हो लेकर भी सुर्खियों में रह चुके है. बता दें कि शशि थरूर अपने चुनाव प्रचार के दौरान त्रावणकोर राज घराने की राजकुमारी गौरी पार्वती और गोरी लक्ष्मी बाई से मुलाकात की.

Share Now

\