राजस्थान: कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र, कहा- शराब से मर जाता है कोरोना वायरस, दुकानें खोलने का दें आर्डर  
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credit-ANI)

जयपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कहर से देश को कब निजात मिलेगी यह कहना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है. कोविड-19 की चपेट में आने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या साढ़े 33 हजार के पार चली गई है. इसके साथ ही 1075 लोगों की मौत हुई है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ( Bharat Singh Kundanpur) ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर शराब की दुकाने खोलने की मांग की है. विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में अवैध शराब के धंधे में इजाफा हुआ है. बता दें कि भरत सिंह कुंदनपुर कोटा के सांगोद क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री राज्य में बंद है जिसके कारण सरकार को राजस्व का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लेकिन इस दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालों के लिए यह पैसा कमाने का सुनहरा मौका बना हुआ है. इसके साथ ही विधायक ने आगे पत्र में लिखा कि जब शराब से हाथ धोने से कोरोना वायरस साफ हो सकता है तो शराब पीने से निश्चित रूप से गले से वायरस का खात्मा हो जाएगा. इसलिए राज्य सरकार को शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत देनी चाहिए. यह भी पढ़े-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की तबलीगी जमात घटना की जांच कराने की मांग, कहा- दोषियों को सजा देना जरुरी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि राजस्थान में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2438 पहुंच गई है. साथ ही इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से 51 लोगों की जान गई है. जबकि इलाज के बाद 768 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. वहीं देश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 35 हजार के पार चली गई है. साथ ही 1147 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई है.