नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दल के नेता अपने विरोधियों पर लगातर हमला कर रहे है. इस बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक ब्लॉग के जरिये कांग्रेस (Congress) पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए हमला किया है. पीएम मोदी के इस हमले के बाद कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है. कांग्रेस के पलटवार में पीएम मोदी के पास कोई वंश ही नहीं ऐसी बात कही गई है.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह पलवार एनसीपी छोड़ हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए कटिहार से सांसद तारिक अनवर किया है. उन्होंने वंशवाद की राजनीति पर पीएम मोदी के ब्लॉग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'नरेंद्र मोदी जी शायद इसलिए ऐसा कह रहे हैं, क्योंकि उनका वंश रहा नहीं. जिसका कोई वंश ही ना हो वह कैसे यह बात कह सकता है. तारिक अनवर कहते हैं कि, 'हर व्यवसाय में यह (वंशवाद) है. कोई ऐसा व्यवसाय बताइए जहां लोग अपने वंश को आगे नहीं बढ़ाते हैं. यह भी पढ़े: PM मोदी ने लिखा ब्लॉग- नकारना, अपमानित करना और धमकाना कांग्रेस की कार्यशैली
#WATCH Tariq Anwar, Congress on PM Modi's tweet, says, "Narendra Modi Ji is saying this as he does not come from a dynasty. How can one who who does not come from a dynasty say this? Tell me one profession where dynasty is not encouraged." pic.twitter.com/HHtjwXD12Z
— ANI (@ANI) March 20, 2019
प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी को दिया जवाब
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर है. उन्होंने भी पीएम मोदी के इस बयान को लेकर प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा है कि पीएम हमें जितना प्रताड़ित करेंगे, हम उनसे उतने जोर से लड़ेंगे. उनके खिलाफ बोलने वाले लोग उनसे डरते हैं, लेकिन वे नहीं डरेंगी. प्रियंका ने कहा कि जो लोग सत्ता में होते हैं, उन्हें लगता है कि वे लोगों को डरा लेंगे, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.'
पीएम मोदी ने ब्लॉग लिखकर क्या कहा
बता दने कि पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ब्लॉग लिखकर कहा की कांग्रेस वंशवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है. और वह एक वंश की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. कांग्रेस ने 42वें संविधान संशोधन के जरिए अदालतों पर अंकुश लगा दिया. साथ ही संसद और अन्य संस्थाओं को भी नहीं बख्शा गया.