चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में चल रही माथापच्ची पर बोले शशि थरूर, अभी जिंदा है कांग्रेस, श्रद्धांजलि लिखने का वक्त नहीं आया
चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूरका एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पार्टी की हालत अभी ऐसी नहीं हो गई है कि श्रद्धांजलि लिखा जाए. बल्कि अभी पार्टी जिंदा है और हमें आगे काम करने की जरूरत है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद दूसरे कई राज्यों में सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकारों के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की इस संकट को देखते हुए इस तरह की सुगबुगाहट है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी की हालत और खराब हो सकती है. इन्हीं बातों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पार्टी की हालत अभी ऐसी नहीं हो गई है कि श्रद्धांजलि लिखा जाए. बल्कि अभी पार्टी जिंदा है और हमें आगे काम करने की जरूरत है.
शशि थरूर वहीं अपने बयान में आगे कहा कि कांग्रेस के लिए यह समय अपने जख्म संभालने का नहीं, बल्कि अगले आने वाले दिनों में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड सहित अन्य राज्यों में होने वालों विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने की जरूरत है. ताकि इन चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर सके. वहीं शशि थरूर अपने बयान में राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनको इस्तीफे ना देने की बात करते हुए उन्हें कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बताया है. यह भी पढ़े: इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी, ये 4 नेता बन सकते हैं कांग्रेस के अध्यक्ष
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड मतों से जीत मिली है. वहीं कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में करारी हार मिली है. पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव में जहां 44 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं इस चुनाव में पार्टी को महज 8 सीटों का इजाफा हुआ और पिछली बार से 8 सीट और जीतकर 52 पर सिमट कर रह गई. राहुल के लिए सबसे बड़ी दुःख की बात ही कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी सीट अमेठी से भी चुनाव हार गए. उन्हें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव हराया.