कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के विवादित बोल, कहा- अजगर से भी ज्यादा जहरीले हैं योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने योगी आदित्यनाथ को अजगर से भी ज्यादा जहरीला बताया

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI/PTI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता ने विवादित बयान दिया है. अमरोहा (Amroha) में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने योगी आदित्यनाथ तीखा हमला बोला. राशिद अल्वी ने योगी आदित्यनाथ की तुलना अजगर से करते हुए कहा कि जंगल में रहने वाला अजगर जो पूंछ से लेकर मुंह तक जहर से भरा होता है उसे भी योगी के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है कि मुझसे ज्यादा जहर इस आदमी में कहां से आ गया. राशिद अल्वी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 13 क्रिमिनल केस हैं. उनके खिलाफ कत्ल का और हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का केस है.

राशिद अल्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सभी 80 लोकसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बाद  कांग्रेस ने रविवार को कहा था कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, पार्टी ने साथ ही जोर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने की मंशा रखने वाले धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए उसके दरवाजे खुले हैं. यह भी पढ़ें- 14 या 15? जानें किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति, इस सवाल का जवाब यहां है

सपा और बसपा द्वारा गठबंधन की घोषणा करने के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि उनकी पार्टी का गठबंधन का हिस्सा नहीं बनना एक तरह से अप्रत्यक्ष बेहतरीन बात है क्योंकि इससे उसे राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिला. आजाद ने कहा कि उलटे, हमारी पार्टी खुश है..क्योंकि अगर गठबंधन होता तो हमें 25 से 30 सीटों पर संतोष करना पड़ता. लेकिन, अब हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं. हम पूरी तरह से तैयार हैं और हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Share Now

\