Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला, कहा-आम जनता पर वार, मित्रों को बचाने में लगी मोदी सरकार
देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ कृषि बिल को लेकर घमासान जारी है. कांग्रेस हर मसले को लेकर केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि आम जनता पर वार, मित्रों को बचाने में लगी मोदी सरकार.
नई दिल्ली, 22 दिसंबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) महामारी का प्रकोप पूरी तरह से कम नहीं हुआ है तो दूसरी तरफ कृषि बिल (Farm Bills 2020) को लेकर घमासान जारी है. कांग्रेस (Congress) हर मसले को लेकर केंद्र पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा है. राहुल ने कहा कि आम जनता पर वार, मित्रों को बचाने में लगी मोदी सरकार.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी सरकार का नया कीर्तिमान! आम जनता पर वार, मित्रों को बचाने में लगी मोदी सरकार. कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में लोन राइट-ऑफ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. जिसके अनुसार यूपीए राज के 10 साल में जितना लोन राइट-ऑफ हुआ उसका तीन गुना एनडीए के पांच साल में हुआ है. ऐसा खुलासा आरटीआई में हुआ है. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का MSP-APMC को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना, कहा-किसान परेशान और अब PM ने पूरे देश को इसी कुएं मे धकेला
राहुल गांधी का ट्वीट-
कांग्रेस नेता ने जो खबर ट्वीट के साथ साझा किया है उसके अनुसार यूपीए के 10 साल के कार्यकाल में 2.20 लाख करोड़ का लोन राइट-ऑफ हुआ है. लेकिन पांच साल से भी कम समय में एनडीए सरकार में यह आंकड़ा 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.95 लाख करोड़ पर चला गया है.