Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी ने जीएसटी और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र पर फिर बोला हमला, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हर मोर्चे पर सरकार को घेरती नजर आ रही है. चाहे बढ़ते कोरोना के मामले हों या फिर चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने खोला हुआ है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोला है.
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) हर मोर्चे पर सरकार को घेरती नजर आ रही है. चाहे बढ़ते कोरोना के मामले हों या फिर चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव. कांग्रेस की तरफ से मोर्चा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने खोला हुआ है. इसी बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था (Economy) और जीएसटी (GST) को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल पूछा है कि आपके सीएम मोदी के लिए अपना भविष्य क्यों गिरवी रख रहे हैं?
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्यों के लिए केंद्र ने जीएसटी राजस्व का वादा किया था. देश की अर्थव्यवस्था पीएम मोदी और कोरोना के वजह से बर्बाद हुई. प्रधानमंत्री ने कॉरपोरेट्स को 1.4 लाख करोड़ का टैक्स कट कर दिया, 8400 करोड़ का खुद के लिए 2 प्लेन खरीदा. राज्यों को भुगतान करने के लिए केंद्र के पास पैसा नहीं है.वित्त मंत्री कहती हैं उधार. उन्होंने आगे सवाल पूछा कि आपके सीएम मोदी के लिए अपना भविष्य क्यों गिरवी रख रहे हैं? यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- यदि कांग्रेस सत्ता में होती हो 15 मिनट में चीन को बाहर फेंक देते
राहुल गांधी का ट्वीट-
गौरतलब है कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था, जीडीपी, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते रहते हैं. जबकि देश में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 70 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामले रविवार तक 70 लाख 53 हजार 807 पहुंच गए हैं.