जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने दावा किया है कि कांग्रेस को भाजपा की तुलना में हिंदू धर्म में अधिक विश्वास है. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को राजस्थान (Rajasthan) में हिंदुत्व को अपना एजेंडा नहीं बनाने देंगे. राज्य में सभी धर्म, जातियां और वर्ग मिलकर राजनीति करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को चक्रवात प्रभावित पाली-जालौर जिलों के दौरे के दौरान कहा कि भाजपा की तुलना में कांग्रेस को हिंदू धर्म में अधिक विश्वास है. भगवा पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जिनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वे सिर्फ राम मंदिर निर्माण पर राजनीति करने के लिए हिंदू बने हैं. धीरे-धीरे, अब उनके रहस्य खुल रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी पार्टी गायों की सेवा के लिए आगे बढ़ी है. उन्होंने बताया कि हमने सबसे पहले गायों की सेवा का काम करते हुए अनुदान भी दिया, लेकिन इसके नाम पर कभी वोट नहीं मांगा. गायों के लिए बहुत कम काम करने के बावजूद, भाजपा खुलेआम 'गौमाता' के नाम पर वोट मांगती है. यह भी पढ़े: LPG Price: सीएम अशोक गहलोत का ऐलान, राजस्थान में BPL से जुड़े लोगों को 1 अप्रैल से 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर- Watch Video
वहीं मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ऐसे बयान देकर गहलोत बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से ध्यान भटकाना चाहते हैं. फिलहाल पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार है.
इस बर्बर घटना से भी मुखिया को कोई फर्क क्यों नहीं पड़ता? वे बस लोगों का ध्यान इससे भटकाना चाहते हैं, लेकिन राज्य की जनता सब जानती है. भाजपा उचित समय पर इसका करारा जवाब देगी.
प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता बार-बार कहती थीं 'लड़की हूं लड़ सकती हूं', यही समय है जब उन्हें राजस्थान आना चाहिए, क्योंकि राज्य में महिला अत्याचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के लिए राजस्थान एक पर्यटन स्थल से ज्यादा कुछ नहीं है. अशोक गहलोत को प्रभावित परिवारों से प्रियंका गांधी को मिलवाना चाहिए.