COVID संकट: भगवान के लिए केंद्र सरकार कुछ करें, सारे संसाधन कोरोना की लड़ाई में लगाएं- प्रियंका गांधी
पीएम मोदी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: Facebook/ANI Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को भारत में कोविड-19 की स्थिति को बेहद गंभीर बताते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देशभर से रिपोर्ट आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर, वेंटिलेटर की कमी है. उन्होंने कहा “पहली वेव और दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के कई महीने थे. भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है, ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई.” कलयुग पर कोरोनाकाल पड़ा भारी, COVID संक्रमण के डर से बेटे ने बूढ़े पिता को छोड़ा सड़क पर, देखें इमोशनल Video

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा “कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रहा है. पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है और आज हमारे पास इंजेक्शन की कमी है. सरकार ने जनवरी से मार्च महीने में कोरोना वायरस की 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की और इसी समय में 3-4 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी. आपने भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी?”

मोदी सरकार पर एक और सवाल दागते हुए उन्होंने कहा “हर जगह से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि समझ में ही नहीं आ रहा कि ये सरकार क्या कर रही है? शमशान घाटों पर इतनी भीड़ लगी है, लोग कूपन लेकर खड़े हैं. हम इस स्थिति में सोच रहे हैं कि हम क्या करें. जो सरकार को करना चाहिए था, वो सरकार नहीं कर रही है.”

उन्होंने कहा “मैं सकारात्मक तरीके से कह रही हूं कि भगवान के लिए सरकार कुछ करे. उनके पास जितने संसाधन हैं उन्हें वो कोरोना की लड़ाई में लगाएं. अगर केंद्र सरकार अपना मन बनाए तो अभी भी ऑक्सीजन की सुविधा बनाई जा सकती है.”

महामारी में विपक्ष को दरकिनार करने का आरोप लगते हुए प्रियंका गांधी ने कहा “ये सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष के नेताओं से बात नहीं कर सकती? मैं नहीं मानती कि आज विपक्ष का एक भी नेता ऐसा है जो इन्हें पॉजिटिव और रचनात्मक तरीके से सुझाव नहीं दे रहा है.”

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है. इस अवधि में 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.