नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात की और पार्टी से संबंधित कई मुद्दों पर उनसे चर्चा की. पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी. कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, बघेल ने प्रियंका के आवास पर उनसे एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की.
नेता ने कहा कि बघेल ने राज्य में पार्टी के सदस्यता अभियान और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बघेल ने प्रियंका को राज्य में किसानों से 2,500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अनाज खरीदने के अपनी सरकार के कार्यों के बारे में भी अवगत कराया और बताया कि इन योजनाओं से किसानों को कैसे लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित किए जाने की निंदा
बघेल और प्रियंका की यह बैठक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के सभी मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने के एक दिन बाद हुई है.