Rahul Gandhi On RBI Report: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,  ट्वीट कर बोले- ध्यान भटकाने से नहीं, गरीबों को पैसे देने से पटरी पर आएगी देश की  अर्थव्यवस्था
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  कोरोना महामारी के दौरान देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और लोगों की जा \रही नौकरियों को लेकर लगातर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार  को घेरने की कोशिश की है. दरअसल आरबीआई की रिपोर्ट में बताया है कि गरीब को महामारी और बंदी के कारण काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में काफी वक्त लग जाएगा. राहुल गांधी ने इस बात का हवाला देते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है.

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अखबर की क्लिपिंग को शेयर करते हुए रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा जिस चीज के लिए मैं महीनों से चेतावनी दे रहा था. उसे आरबीआई ने भी कंफर्म कर दिया है. सरकार को चाहिए को वो ज्यादा खर्च करें, न कि ज्यादा कर्ज दे. गरीबों को सरकार पैसे दे, ना कि उद्योगपतियों के टैक्स में कटौती करे. उन्होंने कहा कि खपत से अर्थव्यवस्था को फिर से चालू कराइए. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में इमारत गिरने की घटना पर जताया दुख, पार्टी कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में मदद करनें का किया आह्वान

राहुल गांधी का ट्वीट:

दो दिन पहले भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था कि एक नौकरी, एक हजार बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल. दरअसल देश में लंबे समय से लॉकडाउन घोषित है. जिसकी वजह से छोटे बड़े सभी कारोबारियों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. यही वजह है भारत की जीडीपी सेकेंड क्वार्टर में भी बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाई है.