कांग्रेस ने प्रचार के लिए नहीं दिया फंड! पुरी से सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, लौटाया टिकट

कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पुरी लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पार्टी द्वारा आर्थिक सहयोग ना मिलने का हवाला दिया है.

भुवनेश्वर: कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पुरी लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने पार्टी द्वारा आर्थिक सहयोग ना मिलने का हवाला दिया है. पुरी लोकसभा सीट और उसके अंतर्गत आने वाली सात विधानसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है, और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है. बीजू जनता दल (बीजेडी) के अरूप पटनायक और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संबित पात्रा पहले ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

मोहंती ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया था. शनिवार को मोहंती ने कहा, "मैंने शुक्रवार रात पार्टी नेतृत्व को एक ईमेल भेजा, जिसमें मैंने पार्टी से कोई फंडिंग नहीं मिलने के कारण चुनाव न लड़ने का फैसला बताया. मैंने पार्टी टिकट वापस कर दिया है."

हाल ही में मोहंती ने चुनाव लड़ने के लिए धन जुटाने के लिए एक क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक UPI QR कोड साझा किया था, जिसमें पैसे मांगे गए थे. मोहंती ने कहा कि उन्हें दानदाताओं को शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कांग्रेस के खातों में पहले से ही पैसों की तंगी थी और उन्हें फ्रीज कर दिया गया था.

मोहंती ने कहा, "चूंकि मैं खुद धन नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने पार्टी से मुझे धन उपलब्ध कराने की अपील की. जब मेरे प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला, तो मैंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया." मोहंती 2014 में पुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Share Now

\