MP By-Elections 2020: CM शिवराज सिंह चौहान को 'भूखा-नंगा' कहने पर घिरी कांग्रेस, BJP ने कहा- गरीब परिवार और किसान का बेटे होने के कारण बनें मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में उपचुनाव करीब आते ही पार्टियों के बयानों में तल्खी बढ़ रही है. कांग्रेस के किसान नेता दिनेश गुर्जर के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'भूखे-नंगे परिवार का' बताए जाने के बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गुर्जर के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान गरीब परिवार और किसान का बेटे होने के कारण ही मुख्यमंत्री बने.

कांग्रेस और पूर्व सीएम शिवराज चौहान (Photo Credit-File Photo )

भोपाल, 12 अक्टूबर: मध्यप्रदेश में उपचुनाव करीब आते ही पार्टियों के बयानों में तल्खी बढ़ रही है. कांग्रेस (Congress) के किसान नेता दिनेश गुर्जर के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को 'भूखे-नंगे परिवार का' बताए जाने के बयान पर भाजपा हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गुर्जर के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान गरीब परिवार और किसान का बेटे होने के कारण ही मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा, "गरीब किसान के बेटे हमारे मुख्यमंत्री जी ने गरीबों को मकान देने, प्रतिभावान छात्रों की फीस भरने जैसे काम किए, जबकि उद्योगपति मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने शासन के दौरान जनहितैषी योजनाएं बंद करके गरीबों का हक छीन लिया था. यही कांग्रेस की मानसिकता है."

उन्होंने आगे कहा, "हमें गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गरीब मां के बेटे हैं और हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान गरीब किसान के बेटे हैं. ये गरीब परिवारों से हैं, इसलिए गरीब का दर्द जानते हैं, और गरीबों के मसीहा बनकर उनके कल्याण का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं की तरह उनका खून नहीं चूसते."

यह भी पढ़ें:  MP By-Elections 2020: BJP ने उम्मीदवारों की सूची के जरिए दिया संतुलन का संदेश, कांग्रेस से 25 पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल

वहीं, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "कांग्रेस तो बौरा गई है, बौखला गई है. हर दिन अपनी बौखलाहट हमारे ऊपर निकाल रही है. कांग्रेस का नया बयान आया है. कांग्रेस के एक नेता कह रहे हैं कि कमल नाथ तो देश के नंबर दो उद्योगपति हैं और शिवराज सिंह तो नंगे-भूखे हैं. तुम्हारी अमीरी तुम्हें मुबारक हो कमल नाथ, लेकिन हम नंगे-भूखों पर ऊंगली मत उठाओ. हम ऐसे ही ठीक हैं, हमें नंगे-भूखे ही रहने दो, ताकि हम गरीबों का दर्द महसूस कर सकें, उनकी जिंदगीभर सेवा करते रहें."

राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिह (Bhupendra Singh) ने कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अपशब्द कांग्रेस की संस्कृति है और सत्ता जाने पर कांग्रेस बौखला गई है. जिस किसान को अन्नदाता कहते हैं, उसके परिवार को भूखा-नंगा कहकर कांग्रेस अपमानित कर रही है. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. यही हालत कांग्रेस की हो गई है. इसी मानसिकता के कारण कांग्रेस पार्टी आज अप्रासांगिक हो गई है. रही-सही कसर आने वाले उपचुनाव में प्रदेश की जनता पूरी कर देगी."

Share Now

\