Lok Sabha Election 2024: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर इंडिया गंठबंधन में खींचतान बढ़ गई है. दरअसल, RJD ने इस सीट से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बना दिया है. इससे हाल ही में कांग्रेस में शामिल पूर्व सांसद पप्पू यादव नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि उन्हें आत्महत्या करना मंजूर है, लेकिन पूर्णिया सीट छोड़ना मंजूर नहीं. उन्होंने अब फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के ऊपर छोड़ दिया है.
पप्पू यादव ने कहा कि RJD प्रमुख लालू यादव उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करके मधेपुरा से चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन पूर्णिया उनकी कर्मभूमि है. इसलिए वह RJD के साथ नहीं गए.
Watch: Congress leader Pappu Yadav says, "Committing suicide is acceptable but leaving Purnia seat is not acceptable..." pic.twitter.com/npOXbeDCJk
— IANS (@ians_india) March 28, 2024
बता दें, पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के मकसद से ही पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था. लेकिन लालू यादव ने JDU छोड़कर RJD में आई बीमा भारती को इस सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया. बीमा भारती 3 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने वाली हैं.