लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं और इसी के चलते सरकार अब 'बालिका सुरक्षा अभियान' (Girl Safety Campaign) पूरे प्रदेश में चलाने जा रही है. अभियान के तहत टीम स्कूलों और कॉलेजों में जाकर बच्चियों को जागरूक करेगी.
प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सभी जिलों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए है. मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा कि लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा. टीम में दो पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो स्कूलों और कलेजों में जाकर बच्चियों को जागरूक करेंगे.
यह भी पढ़ें : अयोध्या मामले में बरी व्यक्ति के खिलाफ अपील की जाएगी : मुख्यमंत्री योगीn-will-start-from-1st-july-246409.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">