सीएम योगी बोले, मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर भारत से आतंकवाद और नक्सलवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगा
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फिर प्रधानमंत्री बनने पर भारत की धरती से आतंकवाद, नक्सलवाद सदैव के लिए समाप्त हो जाएंगे
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को विश्वास जताया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के फिर प्रधानमंत्री बनने पर भारत की धरती से आतंकवाद, नक्सलवाद सदैव के लिए समाप्त हो जाएंगे. योगी पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगौली और शिवहर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ढाका में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. शिवहर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की और कहा कि पांच वर्ष का कार्यकाल बहुत बडा नहीं होता. कांग्रेस जो कार्य 55 सालों में नहीं कर पायी, मोदी ने वे कार्य अपने छोटे कार्यकाल में करके दिखाया है.
उन्होंने पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने की चर्चा करते हुए कहा कि अबतक 44 आतंकवादी मार गिराए गए हैं . पाकिस्तान के बालाकोट में भी भारतीय जवानों ने घुसकर वहां के आतंकी कैम्पों को नष्ट कर दिया. भारतीय सेना के पास यह शौर्य पहले भी था पर राजनीतिक दृढइच्छा शक्ति का अभाव था. मोदी ने राजनीतिक दृढ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया. आज सभी आतंकवादी अपनी जान बचाने के लिए भागे फिर रहे हैं. आज भारत शांत है . आतंकवाद और नक्सलवाद न्यूनतम स्थिति में पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा और उसके गठबंधन की सरकार है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, राजद सहित उसके अन्य सहयोगी दल देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर गरीबों, किसानों और नौजवानों के हक पर ‘‘डकैती’’ डालने के लिए तैयार बैठे हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- आपके राज में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाई जाती थी हम गोली खिला रहे हैं
योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कहा है कि अगर वह सत्ता में आयी तो देशद्रोह की धारा को समाप्त कर देगी तथा कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में सेना को जो विशेष अधिकार प्राप्त हैं, उन अधिकारों को समाप्त कर देगी. यानी कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि ‘‘देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।’’ योगी ने कहा कि देश के संसाधनों पर अधिकार देश की समूची आबादी का होना चाहिए . यह विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र है । यहां जाति या मजहब के आधार पर नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक को उसका हक दिलाने की बात होनी चाहिए. यह भी पढ़े: तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने किया लोगों की भावनाओं से खिलवाड़: योगी आदित्यनाथ
इसलिए प्रधानमंत्री बनने पर मोदी ने कहा था कि यह देश किसी व्यक्ति, जाति या किसी मजहब या किसी परिवार के बल पर नहीं, समाज के हर तबके को बराबर योजनाएं देकर उनके जीवन में खुशहाली लाकर इस देश को आगे बढाया जा सकता है.आपने देखा होगा कि योजनाओं में हमने भेदभाव नहीं किया. योगी ने कहा कि यह क्षेत्र मां जानकी की जन्मभूमि सीतामढी से सटा हुआ है। सीतामढी और अयोध्या के संबंधों की स्मृतियों को संजोने के लिए हम लोगों ने ‘‘राम—जानकी फोर लेन’’ मार्ग का निर्माण अयोध्या से प्रारंभ कर दिया है। इसके पूरा होने पर सीतामढी से अयोध्या करीब साढे तीन घंटे में पहुंच जाएंगे. इससे पूर्व सुगौली में भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पहली बार देखने को मिल रहा है कि हर जगह हर व्यक्ति के मन में एक ही उमंग और आवाज है... फिर एक बार मोदी सरकार.