उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'रन फॉर यूनिटी' को दिखाई हरी झंडी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के मौके पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए देशवासियों को उनका आभारी होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले भारत के लौह पुरुष की जीपीओ पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

सीएम योगी (Photo Credits: IANS)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल (Vallabhbhai Patel) की 144वीं जयंती के मौके पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए देशवासियों को उनका आभारी होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले भारत के लौह पुरुष की जीपीओ पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि गुजरात में सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी किसानों समेत समाज के विभिन्न वर्गो से इकट्ठा किए गए लोहे से बनी है. उन्होंने कहा कि पटेल ने भारत को टुकड़ों में बांटने के ब्रिटिश सरकार के डिजायन को नाकाम कर दिया और इसके लिए देश हमेशा उनका आभारी रहेगा.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर दिल्ली में ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा कि देश में स्वतंत्रता, एकता और अखंडता कायम रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर विभाजनकारी नीतियां चलाने वाली ताकतों के प्रति हमें सचेत रहना होगा. योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सरदार पटेल के सिद्धांतों को जीवन में उतारने की अपील की.

इस मौके पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मंत्रीगढ़- आशुतोष टंडन, उपेंद्र तिवारी, ब्रजेश पाठक, भाजपा विधायक पंकज सिंह और कई अन्य नेता मौजूद थे. इस बीच हजारों स्कूली बच्चों और युवाओं ने जीपीओ पार्क से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी में भाग लिया. इसका समापन शहीद स्मारक पर हुआ. सभी जिलों में ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां मंत्रियों और विधायकों ने भाग लिया.

Share Now

\