उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा (SP), बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि विपक्षी दल को यह बताना चाहिए कि उनका सिमी (Students Islamic Movement of India) से क्या रिश्ता है. उन्हें बताना होगा कि क्यों वे बैन सिमी और पीएफआई (IMI&PFI) जैसे प्रतिबंधित समूहों के लिए उनका समर्थन और राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले तत्वों के लिए विपक्षी दलों के असली चरित्र को सामने पेश करती है.
वहीं इस सभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए. इस सभा में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि ''राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि तुम्हारी दस पुश्तें खत्म हो जाएं तब भी सावरकर नहीं बन सकते. पाकिस्तान क्या इतना प्यारा है कि देश की पुलिस पर पत्थर मारो. 'योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''कांग्रेस के लोगों को बोलना चाहिए कि सिमी, पीएफआई और अन्य के समर्थन में आना उनका चरित्र है.'
UP CM:Congress, SP, BSP&other opposition parties need to tell what relation do they've with SIMI (Students Islamic Movement of India). Their support for banned groups like SIMI&PFI & for elements which raise anti-national slogans reflects upon true character of opposition parties pic.twitter.com/GeNK4Jljv0
— ANI UP (@ANINewsUP) January 18, 2020
यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भारत में मुस्लिम आबादी बढ़ी, लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या घटी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हमारा लक्ष्य सभी ग्राम पंचायतों में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) खोलने का है और पहले चरण में राज्य के सभी ब्लाकों, दूसरे चरण में न्याय पंचायतों और तीसरे चरण में सभी ग्राम पंचायतों में एफपीओ खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 336 एफपीओ खोले जा चुके हैं और एफपीओ से कृषि क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा.