पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने जेटली के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि जेटली का निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है. राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस बीच, मुख्यमंत्री ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जेटली विलक्षण प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया. वे एक उत्कृष्ट न्यायविद भी थे.
यह भी पढ़ें : अलविदा अरुण जेटली: 66 साल की उम्र में निधन, रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट में होगा अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, "जेटली ने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्शो की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया."
मुख्यमंत्री ने कहा, "अरुण जेटली से मेरा व्यक्तिगत संबंध था, उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हूं. जेटली जी का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता, उनकी कमी हमेशा खलेगी." जेटली के निधन पर राज्य सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परमात्मा दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की शक्ति दे. इसी बीच अरुण जेटली के निधन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शनिवार को गया जाने का कर्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. पूर्व वित्त मंत्री जेटली का शनिवार की दोपहर दिल्ली में निधन हो गया.