ओडिशा: सीएम नवीन पटनायक ने आतंकी शिविर पर हुए हमले के लिए इंडियन एयरफोर्स को सराहा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट (Balakote) में आतंकी शिविर पर हवाई हमले करने के लिए भारतीय वायु सेना की सराहना की
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट (Balakote) में आतंकी शिविर पर हवाई हमले करने के लिए भारतीय वायु सेना की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं हमारे देश की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने के लिए भारतीय वायु सेना को सलाम करता हूं."
जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा में आत्मघाती हमले के कुछ दिनों बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा के पार बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी और उनके प्रशिक्षक मारे गए हैं.
इससे पहले विदेश सचिव विजय. के. गोखले (Victory K.Gokhale) ने मीडिया को बताया, "इस अभियान में बड़ी संख्या में जेईएम आतंकी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षण ले रहे जिहादी समूह मारे गए हैं."