कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की प्रतिष्ठा 'कम' हुई है. आरबीआई के स्थापना दिवस पर उन्होंने दूसरे संस्थानों के साथ केंद्रीय बैंक की 'शुचिता' को बनाए रखने का आह्वान किया. उन्होंने ट्वीट किया, "1935 में इसी दिन भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई.
इस मौके पर आरबीआई के सभी कर्मचारियों को बधाई. हमने हाल के समय में देखा कि किसी तरह संस्थान की प्रतिष्ठा कम की गई. इन उच्च कार्यालयों की शुचिता बनाए रखी जानी चाहिए."
On this day in 1935, Reserve Bank of India was established. Best wishes to all the employees of @RBI on this occasion. We have seen in recent times, how the dignity of this institution was diminished. The sanctity of these high offices must be maintained
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 1, 2019
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने राहुल गांधी का उड़ाया मजाक, कहा- ‘वह अभी बच्चे हैं’
On this day in 1973, Project Tiger, a scheme for tiger conservation, was launched. We are committed to the conservation and protection of wildlife. Our efforts for the effective conservation of forests has seen a healthy consistency in the number of tigers in #Bangla
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 1, 2019
आरबीआई मुख्यालय जहां इसके गवर्नर बैठते हैं, शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था, लेकिन यह स्थायी रूप में 1937 में मुंबई चला गया. आपको बता दें कि फ़िलहाल सभी राजनितिक पार्टियाँ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार और रणनीति बनाने में व्यस्त चल रही हैं.