CM Mamata Banerjee on Jhansi Medical College Fire: यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल पर लिखा, ''झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना में एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इस हादसे ने प्रभावित परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है.हम इन परिवारों के साथ खड़े हैं और इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हैं.''
ममता बनर्जी ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं. जांच में सामने आया है कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां के फायर सेफ्टी उपकरण और अलार्म सिस्टम काम नहीं कर रहे थे. यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख
I am devastated by the tragic incident at Maharani Laxmi Bai Medical College in Jhansi, where ten newborns lost their lives in a fire in the NICU.
We stand in solidarity with the affected families and demand accountability and immediate action to prevent such horrific accidents…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 16, 2024
इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था और बसपा ने दोषियों के खिलाफ सजा की मांग उठाई थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकित्सा प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो.