Saurav Ganguly Admitted in Hospital: सौरव गांगुली से मिलने वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, कहा- वह अब ठीक हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली को 'दिल का दौरा' पड़ने की वजह से वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट किया गया है. गांगुली फिलहाल खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मौजूदा सीएम ममता बनर्जी सौरव गांगुली से मुलाकात करने के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचीं हैं.
कोलकाता, 2 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को 'दिल का दौरा' पड़ने की वजह से वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) में एडमिट किया गया है. गांगुली फिलहाल खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मौजूदा सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) सौरव गांगुली से मुलाकात करने के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंचीं हैं. ममता बनर्जी ने इस दौरान बताया कि, 'वह (सौरव गांगुली) अब ठीक हैं. उन्होंने मुझसे बात भी की. मैं यहां के अस्पताल प्राधिकरण और डॉक्टरों को धन्यवाद देती हूं.'
बता दें कि यह घटना तब घटी जब सौरव गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद लौटे और इसके बाद उन्हें चक्कर आने लगा और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की. इसके पश्चात् उन्हें तुरंत शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल में एडमिट कराया गया.
यह भी पढ़ें- Saurav Ganguly Admitted in Hospital: BCCI प्रेजिडेंट सौरव गांगुली हुए अस्पताल में भर्ती
गांगुली के इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं आने लगी. इसी कड़ी में देश के मौजूदा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दादा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
शिखर धवन के अलावा टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दादा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. जल्दी ठीक हो जाइए दादा.'