Bharat Jodo Yatra: 'पाकिस्तान से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करें राहुल गांधी', CM हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हमला
हिमंत सरमा व राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी, 7 सितम्बर: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का मजाक उड़ाया और इसे इस सदी की सबसे बड़ी कॉमेडी में से एक बताया. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने भरा दम, कहा- केंद्र को हरियाणा और पंजाब को आपस में लड़ाने की बजाए दोनों राज्यों के पानी का इंतजाम करना चाहिए

गुवाहाटी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश को 'भारत जोड़ो यात्रा' की जरूरत नहीं है क्योंकि हम एक अखंड भारत में रहते हैं. भारत 1947 में केवल एक बार विभाजित हुआ था, जब एक नए देश पाकिस्तान का जन्म हुआ था और यह राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस थी जिसने इस विभाजन को होने दिया था.

सरमा ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को सलाह दी कि उन्हें इसके बजाय पाकिस्तान की यात्रा करनी चाहिए ताकि लोगों को एक ऐसा भारत मिले जो विभाजन से पहले अविभाजित था.

सरमा ने ट्वीट किया, "भारत जोड़ो यात्रा सदी की कॉमेडी है! आज हम जिस भारत में रहते हैं, वह मजबूत और एकजुट है. भारत का विभाजन केवल 1947 में हुआ था क्योंकि कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई थी. अगर वे एकीकरण चाहते हैं तो राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए."

कांग्रेस का पलटवार

सरमा के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि जिसे आज भी अपनी वफादारी बार बार साबित करना पड़े, उसके बयान को सीरियस तरीके से नहीं लेना चाहिए. जयराम रमेश ने कहा कि हिमंत बिस्व सरमा 20-25 साल कांग्रेस का हिस्सा रहे, उसके बाद उन्हें हर दिन अपनी वफादारी साबित करनी होती है.