मुंबई CSMT पुल हादसा: सीएम फडणवीस ने फुट ओवरब्रिज हादसे पर शाम तक जिम्मेदारी तय करने का दिया आदेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को तत्काल जांच कर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के गिरने के पीछे जिम्मेदार लोगों की 'शाम तक प्राथमिक जिम्मेदारी तय' करने को कहा है. इस एफओबी के गिरने से छह लोगों की जान चली गई...
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को तत्काल जांच कर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) के गिरने के पीछे जिम्मेदार लोगों की 'शाम तक प्राथमिक जिम्मेदारी तय' करने को कहा है. इस एफओबी के गिरने से छह लोगों की जान चली गई. मुख्यमंत्री ने उस सुरक्षा ऑडिट का पुनरीक्षण करने को कहा, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) पुल को सुरक्षित घोषित किया था, लेकिन यह गुरुवार को शाम 7.40 बजे गिर गया. इसमें 32 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है.
दक्षिण मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में घायलों से मिलने के दौरान फडणवीस ने कहा कि 'यह बेहद गंभीर मामला है' कि पुल जिसका पहले से संरचनात्मक ऑडिट किया गया था, अचानक से गिर गया. उन्होंने कहा, "यह शहर के पुलों के ऑडिट पर भी सवाल उठाता है. सभी पुल जिनके संरचनात्मक व सुरक्षा ऑडिट किए जा चुके हैं, उन्हें दोबारा देखने की जरूरत है."
यह भी पढ़ें: मुंबई: CSMT स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज गिरा, 6 लोगों की मौत, 36 घायल, CM देवेंद्र फडणवीस ने दिए जांच के आदेश
मुंबई पुलिस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामले दर्ज किए हैं. यह पुल महज संरचनात्मक ऑडिट के छह महीने बाद ही गिर गया. इसके संरचनात्मक ऑडिट में मामूली सुधार की बात कही गई थी.