Arvind Kejriwal Ayodhya Visit: सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल सपरिवार जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को परिवार सहित अयोध्या में राम मंदिर जाएंगे. यहां वह रामलला के दर्शन पूजन करेंगे.

(Photo : X/AAP)

Arvind Kejriwal Ayodhya Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार परिवार सहित अयोध्या में राम मंदिर जाएंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के साथ उनकी पत्नी और माता-पिता भी होंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ रामनगरी की यात्रा में शामिल होंगे, जहां पिछले महीने भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे. इनके साथ परिवार के सदस्य भी रहेंगे. आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि दोनों सीएम रामलला के दर्शन करेंगे. इसके बाद दिल्ली लौट जाएंगे.

बता दें, केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि उन्हें 22 जनवरी को आयोजित हुए 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने परिवार के साथ मंदिर जाना चाहते हैं और बाद में जाना पसंद करेंगे. How To Reach Ayodhya Ram Mandir: प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए कैसे पहुंचे अयोध्या धाम, जानें राम मंदिर पहुंचने के सर्वोत्तम मार्ग

केजरीवाल और मान की इस यात्रा को कई तरह से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कुछ इसे आगामी आम चुनावों से पहले हिंदू मतदाताओं तक पहुंचने का एक कदम के रूप में देख रहे हैं, जबकि अन्य इसे धार्मिक आस्था की निजी यात्रा के रूप में देख रहे हैं.

इससे पहले आज 11 फरवरी को सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन के लिए बीजेपी विधायकों के साथ, आरएलडी के 9 विधायक, निषाद पार्टी के 11 विधायक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधायक और अपना दल (एस) के 6 विधायकों के साथ प्रदेश के कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.

Share Now

\