चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक हिरासत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सोनभद्र हिंसा के पीड़ितों के परिवारों से प्रियंका को नहीं मिलने देने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर रोक लगाकर नए स्तर तक गिर गई है.
कांग्रेस महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका को शुक्रवार को हिरासत में लेते हुए सोनभद्र जाने से रोक लिया गया था। वह जमीन विवाद में 10 जनजातीय लोगों की गोली मारकर की गई हत्या के बाद पीड़ितों से मिलने जा रही थी. यह भी पढ़े: सोनभद्र हत्याकांड: पीड़ित परिवार गेस्ट हाउस पहुंचकर प्रियंका गांधी से की मुलाकात, कुछ को रोका गया
अमरिंदर ने सरकार के कार्यों को मनमाना और दमनकारी करार देते हुए प्रियंका को हिरासत में लेने और उनके लोकतांत्रिक कर्तव्यों को निभाने से रोकने पर सवाल उठाया.उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली में किसी भी राज्य सरकार को किसी भी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का दमन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती.