नागरिकता संशोधन बिल पर संजय राउत का बयान, कहा- राज्यसभा में शिवसेना बदल सकती है स्टैंड

नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पर शिवसेना ( Shiv Sena) ने 24 घंटे के भीतर यू टर्न लेती नजर आ रही है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि अगर बीजेपी का बयान संतुष्ट करने वाला नहीं हुआ तो लोकसभा में जो हमारा स्टैंड था वो राज्यसभा में बदल जाएगा. इसके साथ मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति सही नहीं, आप देश में एक बार फिर से हिंदू-मुसलमान को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, जो नहीं होना चाहिए. उन्होंने पूछा की श्रीलंका के तमिल हिन्दुओं के लिए इस बिल में कुछ क्यों नहीं है. लोकसभा से सोमवार रात को पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया.

शिवसेना सांसद संजय राउत ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई:- नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पर शिवसेना ( Shiv Sena) ने 24 घंटे के भीतर यू टर्न लेती नजर आ रही है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि अगर बीजेपी का बयान संतुष्ट करने वाला नहीं हुआ तो लोकसभा में जो हमारा स्टैंड था वो राज्यसभा में बदल जाएगा. इसके साथ मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति सही नहीं, आप देश में एक बार फिर से हिंदू-मुसलमान को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं, जो नहीं होना चाहिए. उन्होंने पूछा की श्रीलंका के तमिल हिन्दुओं के लिए इस बिल में कुछ क्यों नहीं है. लोकसभा से सोमवार रात को पास होने के बाद नागरिकता संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में पेश किया.

शिवसेना ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के कुछ पहलुओं को लेकर चिंता प्रकट की थी लेकिन उसने उसे लोकसभा में पारित कराने में सरकार का साथ दिया था और विधेयक के पक्ष में वोट डाला था. शिवसेना का अपने वैचारिक विरोधियों कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन है। इन दोनों दलों ने विधेयक के विरूद्ध वोट डाला था. जिसके बाद यह भी खबर आ रही है कि शिवसेना के इस फैसले के बाद सोनिया गांधी नाराज चल रही हैं. लेकिन अभी तक खुलकर कांग्रेस की तरफ से किसी ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन आंतरिक घमसान शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन बिल और NRC के खिलाफ तेजस्वी यादव ने पटना में किया विरोध-प्रदर्शन, सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ये इल्जाम.

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा था कि जब तक लोकसभा में उनकी पार्टी शिवसेना द्वारा उठाये गये प्रश्नों पर स्पष्टता नहीं आती है तब तक उनकी पार्टी राज्यसभा में विधेयक का समर्थन नहीं करेगी. उद्धव ठाकरे के बयान से कुछ घंटे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस विधेयक को संविधान पर हमला करार दिया था.

Share Now

\