नागरिकता संशोधन बिल 2019: उद्धव ठाकरे बोले-जब तक कुछ बातें स्पष्ट नहीं होती, हम नहीं करेंगे समर्थन, ये भ्रम है कि BJP देश की चिंता करती है
नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 सोमवार को विपक्ष के लोकसभा में लगातार हंगामे के बीच देर रात पास हो गया. इसके पक्ष में 311 वोट और विपक्ष में 80 वोट पड़े. इस बिल का विरोध कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल कर रहे है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक चीजें स्पष्ट नहीं होंगी हम बिल (नागरिकता संशोधन विधेयक 2019) का समर्थन नहीं करेंगे.
नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) सोमवार को विपक्ष के लोकसभा (Lok Sabha) में लगातार हंगामे के बीच देर रात पास हो गया. इसके पक्ष में 311 वोट और विपक्ष में 80 वोट पड़े. इस बिल का विरोध कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल कर रहे है. लोकसभा में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी ने इस विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. जिसके बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इन नेताओं के बयान का जवाब देते हुए पलटवार किया. वही आज सुबह से ही इस बिल को लेकर विपक्ष पूरी तरह सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने इस बिल को लेकर अपना रूख साफ किया है. शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि जब तक चीजें स्पष्ट नहीं होंगी हम बिल (नागरिकता संशोधन विधेयक 2019) का समर्थन नहीं करेंगे.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि ये भ्रम है कि बीजेपी देश की चिंता करती है. साथ ही अगर कोई भी नागरिक इस बिल की वजह से डरा हुआ है तो उसका संदेह दूर करना बेहद जरूरी है. वे हमारे लोग हैं, उनके सवालों का जवाब देना जरूरी है. यह भी पढ़े-नागरिकता संशोधन बिल पर प्रियंका और राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, विरोध में कही ये बात
उद्धव ठाकरे बोले-जब तक कुछ बाते स्पष्ट नहीं होती, हम नहीं करेंगे समर्थन
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में बिल में बदलाव का सुझाव दिया गया है. सोमवार रात को लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 बुधवार को पेश किया जाना है.