कोलकाता: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विरोध की आग थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्वोत्तर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन की आग बंगाल सहित दिल्ली, उत्तर प्रदेश तक फैल गई है. इस बीच नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) सोमवार को सड़कों पर उतर आई हैं. ममता बनर्जी ने कड़े शब्दों में केंद्र सरकार का विरोध करते हुए कह चुकी है, हम बंगाल में नए नागरिकता कानून को लागू नहीं होने देंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. राज्य में कई जगह यह प्रदर्शन हिंसात्मक हुआ.
पश्चिम बंगाल से लगातार उग्र विरोध-प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही हैं. स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार देर शाम अपने आवास पर आला अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक बुलाई, जिसमें स्पष्ट कहा कि राज्य में हिंसक प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस प्रशासन को इससे सख्ती से निपटना होगा.
यह भी पढ़ें- जामिया और एएमयू के बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज में भी उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने कहा- छात्रों ने की पत्थरबाजी.
सीएम ममता बनर्जी का प्रोटेस्ट मार्च-
Kolkata: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee takes out a protest march against #CitizenshipAmendmentAct and #NRC pic.twitter.com/wWjHziRaLz
— ANI (@ANI) December 16, 2019
बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंसा जारी है. कई रेल मार्ग बाधित है. कई जगहों से पुलिस से हिंसक झड़प की खबरें भी आई. रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिस वाले घायल हुए.
रविवार को पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर पांच जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गयी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने खासकर सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए मालदा , मुर्शिदाबाद, हावड़ा , उत्तरी 24 परगना में और दक्षिणी 24 परगना के कई हिस्सों में इंटनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है. हालांकि यह इंटरनेट कब तक दोबारा चालू होगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं.