CAA Support: नागरिकता कानून पर समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी लॉन्च करने जा रही है टोल फ्री नंबर, मिस कॉल देकर लोग कर सकेंगे सपोर्ट

नागरिकता कानून 2019 को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन शुरू है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध पुरे भारत में पहुंच गया है. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने के लिए केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी एक टोल फ्री नंबर लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में जो लोग नागरिकता कानून का समर्थन करते हैं वे उस टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर खुद को रजिस्टर कर पाएंगे.

अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून 2019 (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन शुरू है. पूर्वोत्तर से शुरू हुआ विरोध पुरे भारत में पहुंच गया है. लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों का जवाब देने के लिए केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी (Bharatiya Janata Party) एक टोल फ्री नंबर लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में जो लोग नागरिकता कानून का समर्थन करते हैं वे उस टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर खुद को रजिस्टर कर पाएंगे.

बताना चाहते है कि हाल के कुछ दिनों में नागरिकता कानू्न (Citizenship Amendment Act) के विरोध में प्रदर्शन हुए हैं और कुछ जगहों पर तो विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. हालांकि कई जगहों पर नागरिकता कानून के समर्थन में भी लोग रैलियां निकाल रहे है. गौर हो कि नया नागरिकता कानून उन 6 गैर-मुस्लिम समुदायों हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों पर लागू होगा, जो 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हुए हैं. यह भी पढ़े-CAA Protest: दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन, कई इलाकों में कॉलिंग-इंटरेनट और SMS सेवा बंद

CAA पर समर्थन जुटाने के लिए बीजेपी लॉन्च करने जा रही है टोल फ्री नंबर-

ज्ञात हो कि नागरिकता कानून 2019 पर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा ने 5 से 15 जनवरी के दौरान जनसंपर्क अभियान का ऐलान कर रखा है. जिसके तहत बीजेपी के सभी बड़े चेहरों सहित केंद्रीय मंत्री पुरे देश में जाकर आम जनता को इस कानून को लेकर जागरूक करेंगे.

Share Now

\