चितौड़गढ़  लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
सी. पी. जोशी और गोपाल सिंह ईडवा (Photo Credits: Twitter)

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में वोट डालें गए थे. जिन वोटों की गिनती सुबह से ही की जा रहे रही है. इन प्रमुख सीटों में एक सीट चितौड़गढ़ (Chittorgarh) सीट भी शामिल है. इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से सुबह से ही शरुआती रुझान आ रहें है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने बीजेपी के उम्मीदवार वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश जोशी (C. P. Joshi)को टिकट दिया है. ताकि इस सीट पर कमला का फूल एक बार फिर से लहरा सके. वहीं कांग्रेस ने जोशी को कड़ी टक्कर देने के लिए गोपाल सिंह ईडवा (Gopal Singh Idwa) को चुनावी मैदान में उतारा है. हालंकि इस सीट से इन दोनों के अलावा 8 अन्य और उम्मदीवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. लेकिन शुरुआती रुझान आने के बाद अंतिम रुझान के बाद ही मालूम पद पायेगा कि इस सीट से किस उम्मदीवार को जीत मिल रही है.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में चितौड़गढ़ सीट पर बीजेपी के सी. पी. जोशी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार गिरिजा व्यास को 3 लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया था. सी. पी. जोशी दूसरी बार चितौड़गढ़ सीट से चुनावी मैदान में हैं और उन्हें टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने इस बार गोपाल सिंह ईडवा (शेखावत) को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की राजसमंद सीट पर दीया कुमारी और देवकीनंदन गुर्जर के बीच है मुकाबला

गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.