अयोध्या दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ, दलित परिवार के घर खाया खाना

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं. उन्होंने वहां पर पहुंचने के बाद दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी महावीर के घर खाया खाना.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits Youtube)

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज अयोध्या दौरे पर हैं. उन्होंने वहां पर पहुंचने के बाद दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी महावीर के घर खाया खाना. यहां पहुंचने के बाद वे हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन के साथ संतों से मुलाकात भी करेंगे. बता दें कि सीएम योगी पर विवादित बयान देने लेकर चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे के लिए बैन लगाया है.

सीएम योगी दलित परिवार के घर पहुंचने के बाद जमीन पर बैठकर खाना खाया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य नेता भी उनके साथ थे. जो वे लोग भी सीएम के साथ खाना खाया. इस दौरान सीएम योगी ने महावीर के घर वालों से पूछा कि पीएम आवास मिलने में किसी तरह का पैसा तो नहीं देना पड़ा. इसके अलावा उनसे अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. परिवार के कहने पर उन्होंने भोजन भी किया. उन्होंने खाने में तोरई की सब्जी और एक रोटी खाई. साथ ही घर के बच्चों से भी बात की. यह भी पढ़े: चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ के भाषण पर लगाया 72 घंटो का बैन, तो मंदिर पहुंच किया हनुमान चालीसा का पाठ

बता दें कि चुनाव आयोग की सख्ती के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान से दूर हैं. अयोध्या आने से पहले मंगलवार को वे उन्होंने लखनऊ में हनुमान सेतु पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की थी. उन्होंने वहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. उस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि आयोग उन्हें हनुमान जी से दूर नहीं कर सकता है.

Share Now

\