शरद पवार के बयान पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- बीजेपी दबाव की राजनीति नहीं करती, लोग खुद पार्टी के साथ आना चाहते हैं

शरद पवार के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी दबाव की राजनीति नहीं करती, लोग खुद पार्टी के साथ आना चाहते हैं

सीएम देवेंद्र फडणवीस व शरद पवार (फाइल फोटो)

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी लोगों का सरकार का डर दिखा कर बीजेपी में लोगों को शामिल करवा रही है. एनसीपी प्रमुख पवार इस आरोपों का सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी दबाव की राजनीति नहीं करती है. बल्कि लोग खुद से ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ जुड़ना चाहते हैं. लेकिन पार्टी में कुछ गिने-चुने हुए लोगों को ही शामिल किया जाएगा.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) या किसी अन्य जांच एजेंसी की जांच के दायरे में शामिल नेताओं को बीजेपी में नहीं लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि उन्होंने किसी को बीजेपी में शामिल होने का न्योता नहीं दिया था, लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं. फडणवीस ने अपने बयान में कहा है कि बीजेपी ने कभी दूसरों पर दबाव डालने की राजनीति नहीं की है. उन्होंने कहा, 'पिछले 5 साल में सरकार ने मुश्किलों का सामना कर रहीं कई चीनी मिलों की मदद की है. लंबी लिस्ट है लेकिन किसी से इसके लिए बीजेपी में आने को नहीं कहा गया. पवार साहब को अपनी पार्टी में झांकना चाहिए.' यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को तगड़ा झटका, NCP के दिग्गज नेता सचिन अहीर शिवसेना में हुए शामिल

शरद पवार ने क्या कहा:

एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा, 'जिन लोगों के हाथ में सत्ता है, वह हमारे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसका पता उन्होंने जब कुछ लोगों से बात की तो पता चला कि सरकार उन्हें डरवाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने इसके लिए कोल्हापुर में हसन मुश्रीफ का हवाला देते हुए कहा कि यह ठीक वैसे ही हो रहा है, जैसे कोल्हापुर में हसन मुश्रीफ के यहां हुआ. उन लोगों को पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया था. जब उन्होंने इसके लिए मना कर किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. बता दे कि अभी हाल में ही एनसीपी नेता सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हुए हैं.

Share Now

\